रानीगंज में हुऐ डकैती की घटना देखते हुऐ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने उठाये अहम् कदम, पुलिस प्रशासन ने डकैती की घटना को रोकने के लिए हर बैंक, बाजार और सोने की दुकान पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। आपको बता दे कि 9 जून को पूरे पश्चिम बर्दवान जिले के अलग अलग जगहों पर लुटेरों ने तांडव मचाया, कहीं बाइक चोरी हुई, कहीं कार चोरी हुई, फिर रानीगंज में सोने की दुकान में डकैती हुई,हालांकि पुलिस ने इन घटनाओं की जांच के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया है।इस तरह की आपराधिक घटना दोबारा न हो, इसके लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कांकसा थाने की पुलिस ने बुधवार से पानागढ़ बाजार समेत विभिन्न इलाकों में बाइक से गश्ती शुरू कर दी है,निगरानी के लिए कई मोटरसाइकिलों को कांकसा थाना लाया गया है।
इस सन्दर्भ मे कांकसा एसीपी सुमन कुमार जयसवाल ने कहा कि इस बाइक गश्ती टीम मे एक पुलिस अधिकारी सहित पुलिसकर्मी सुबह से शाम तक अलग-अलग समय पर इलाके की निगरानी करेंगे। यह कदम मुख्य रूप से आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है साथ ही अगर इसके अलावा अगर कहीं भी कोई घटना होती है तो ये पुलिसकर्मी आसानी से वहां पहुंच जाएंगे और स्थिति को संभाल लेंगे।