देश में मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिन राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है, उनमें झमाझम बारिश हो रही है. वहीं जिन राज्यों में मॉनसून की एंट्री होना बाकी है, ऐसे कुछ राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने 26 जून को गोवा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, गुजरात, ओडिशा, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात राज्य और मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों व दक्षिण-पूर्व राज्य के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. पूर्वानुमान यह भी है कि आगामी 3-4 दिनों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्र में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है. मॉनसून जल्द ही उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है. वहीं दिल्ली में 30 जून के आसपास मॉनसून की एंट्री होने की संभावना है