बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. आज बुधवार (26 जून) को राज्य के सभी जिलों में बादल छाए रहने के संकेत हैं. उत्तर बिहार में अधिक वर्षा तो दक्षिण बिहार में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में तापमान में भी गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम बिहार से गुजर रही है, जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार के छह जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें पश्चिम चंपारण,और पूर्वी चंपारण में बहुत ज्यादा भारी बारिश के संकेत हैं. मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. वहीं मधुबनी, सुपौल और गोपालगंज में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.