राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई लोकसभा में राहुल गांधी को पार्टी संसदीय दल का नेता नामित करते हुए प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को इसका पत्र भेज दिया है। कुछ दिनों पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नेताओं ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया था कि राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। हालांकि, उस समय राहुल गांधी ने इस फैसले पर सोच विचार करने के लिए कुछ वक्त मांगा था।
वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर कहा,” यह देश की आवाज़ थी कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें। देश को एक बड़े चेहरे, जाति, पंथ और धर्म से परे एक मज़बूत आवाज़ की ज़रूरत थी। पप्पू यादव ने आगे कहा कि पिछली लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी विपक्ष का नेता थे, जिन्हें हिंदी के साथ-साथ अंग्रेज़ी में भी बोलने में दिक्कत होती थी। लेकिन राहुल गांधी के साथ ऐसा नहीं है और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाने वाले नेता हैं।