निवेश कंपनी प्रोसस ने एडटेक कंपनी बायजू में करीब 4,800 करोड़ रुपये की अपनी पूरी हिस्सेदारी को बट्टे खाते में डाल दिया है। साथ ही, बायजू का मूल्यांकन भी शून्य कर दिया है। कंपनी में प्रोसस की 9.6 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस कदम के बाद संकट से जूझ रही बायजू के मूल्यांकन को तगड़ा झटका लगेगा। प्रोसस उन चार निवेशक कंपनियों में शामिल है, जिन्होंने बायजू के प्रबंधन और इसके 20 करोड़ डॉलर के राइट इश्यू के खिलाफ एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया है। प्रोसस ने बायजू के अलावा कई भारतीय स्टार्टअप में निवेश किया है। इससे पहले वित्तीय फर्म एचएसबीसी ने भी 21 मई को बायजू के भविष्य पर गंभीर संदेह की बात कहकर उसका मूल्यांकन शून्य कर दिया था।