रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन को अमेरिका 150 मिलियन डॉलर की अति आवश्यक युद्ध सामग्री भेज सकता है जिसकी घोषणा मंगलवार को हो सकती है. दो अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. वहीं रूस ने यूक्रेन पर रूसी कब्जे वाले इलाकों और रूस के भीतर हमला करने के लिए अमेरिका की ओर से दिए गए हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. रूस ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत को तलब किया और अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि रविवार को क्रीमिया पर यूक्रेनी हमले में अमेरिकी एडवांस्ड मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें कथित तौर पर चार लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हुए.