18वीं लोकसभा अब NDA और INDI अलायंस के बीच नई जंग देखने को तैयार है। इस बार लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA और विपक्ष का INDI गठबंधन आमने-सामने होगा। 18वीं लोकसभा के लिए अध्यक्ष पद पर आम सहमति नहीं बनी है।
लिहाजा अब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी नीत NDA ने सांसद ओम बिरला को उतारा है। बीजेपी सांसद ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इधर, विपक्ष के INDI गठबंधन ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है।