NEET पेपर लीक मामले को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है… बीते शनिवार को देवघर में बिहार की आर्थिक अपराध शाखा की तरफ से अंजाम दी गई कार्रवाई के बाद अब यहाँ सियासत भी तेज हो गई है… ऐसे में देवघर के टावर चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कर इस्तीफा देने की मांग की…राज्यव्यापी इस विरोध प्रदर्शन का देवघर जिले में नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि, यह मामला काफी
गंभीर है और परीक्षा परिणाम में हुई व्यापक गड़बडी के खुलासे से NTA की कार्यप्रणाली पर गंभीर संदेह पैदा हुई है… पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार भाजपा शासित गुजरात, हरियाणाऔर बिहार राज्यों में हुई गिरफ्तारियों से संगठित भ्रष्टाचार एवं कदाचार का स्पष्ट पैटर्न उजागर हुआ है…. इस पर भी देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठे हुए हैं… बीते दस दिनो में UGC NET,CISR NET तथा NEET PG तीन परीक्षाऐं रद्द हो जाती है, लेकिन सबसे बड़ी गड़बड़ी वाली NEET परीक्षा नहीं रद्द किया गया है। आखिर प्रधानमंत्री जी और शिक्षा मंत्री जी क्यों कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। देश जानना चाहती है। शिक्षा मंत्री से देश संभलने वाला नहीं है, इसलिए उन्हें फ़ौरन इस्तीफा दें देना चाहिए।