उत्तराखंड में तबादलों को लेकर लगातार सियासत हावी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री द्वारा कल कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के द्वारा किए गए 74 तबादलों में रोक लगाने पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार ट्रांसफर एक्ट की धज्जियां उड़ाने में लगी है, यशपाल आर्य ने कहा कि सालों से पहाड़ में नौकरी कर रहे कर्मचारियों की सिफारिश करने वाला कोई नहीं है और यहां सरकार मनमाफिक अपने चहेतों को तबादले का फायदा पहुंचा रही है, जिस तरह प्रदेश में तबादले करना और फिर उसे रोकने का खेल चल रहा है उससे स्पष्ट है कि यह सरकार तबादले एक्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रही है। उन्होंने सरकार पर तबादलों को लेकर मनमाफिक कार्य करने के आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि सरकार में ऐसा खेल चल रहा है कि मंत्री ट्रांसफर करता है और मुख्यमंत्री उन्हें रद्द करता है जिसमें कहीं ना कहीं बड़ा भ्रष्टाचार नजर आ रहा है।
Posted inLatest News