ग्वालियर स्थानीय वसुंधरा राजे होम्योपैथिक कॉलेज को संचालित करने वाली दो समितियों के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसका असर इस सत्र में प्रवेश लेने वाले करीब 80 से ज्यादा छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा है। यहां के कर्मचारियों को पिछले 33 महीने से वेतन नहीं मिलने का आरोप सोमवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में लगाया गया है। कर्मचारियों की ओर से कहा गया है कि उन्हें डॉक्टर राम कुमार शिवहरे के नेतृत्व वाली समिति ने निलंबित कर दिया है। जिला एवं सत्र न्यायालय में इसे लेकर प्रकरण भी दायर है जिसमें कोर्ट ने कर्मचारियों को समायोजित कर अधिकृत समिति को ही काम करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। कर्मचारी चाहते हैं कि वैधानिक समिति वसुंधरा राजे होम्योपैथिक कॉलेज का संचालन करे और कर्मचारियों को उनका लंबित भुगतान कराएं जिससे उनकी परेशानी कुछ कम हो।
Posted inMadhya Pradesh