ग्वालियर
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
बार एसोसिएशन ग्वालियर माना रहा है प्रतिवाद दिवस
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू न होने के कारण कर रहे विरोध
विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मध्य प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग तेज हो गयी है। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर प्रतिवाद दिवस माना रही है। इसके तहत ग्वालियर में चार हज़ार से ज्यादा वकील लाल फीति बांधकर काम कर रहे हैं। प्रदेश के वकील लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की लड़ाई लड़ रहे है। लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक एक्ट लागू नही किया है। वकीलों का कहना है… सरकार ने मध्य प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का वायदा किया था। लेकिन आज तक पूरा नही किया है। लिहाज़ा आज विरोध करने के लिए प्रतिवाद दिवस माना रहे है, सभी वकील लाल पट्टी बांधकर काम कर रहे है। वकीलों का कहना है कि कई बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध केस लड़ना पड़ता है। ऐसे में उन्हें जान का खतरा बना रहता है। इसलिए सरकार अपना वचन पूरा करे और यह एक्ट लागू करे।