उत्तर प्रदेश में मौसम आज मिला-जुला रहने वाला है. आज कई जिलों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी तो कुछ जिले ऐसे भी हैं जो थोड़े गर्म रहेंगे जैसे लखनऊ में आज तापमान में गिरावट होगी जिससे यहां का माहौल ठंडा होगा. जबकि प्रयागराज में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बरोतरी होगी. जिससे वहां का मौसम गर्म रहने का पूर्वानुमान है.
वहीं दूसरे जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश होने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है.उत्तर प्रदेश में आज मौसम करवट लेगा. लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, मथुरा, अयोध्या और वाराणसी जैसे जिलों में आज तापमान में गिरावट रहेगी. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. फिलहाल उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया है. लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है.