पलेरा
प्रमोद झा की रिपोर्ट
कनेक्शन काटे जाने को लेकर महिला कर्मचारी हुई खफा
प्रदर्शन और नारेबाजी कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
यूं तो जिले भर में इन दिनों बिजली संकट देखा जा रहा है। बिजली विभाग की सुस्त कार्यशैली और बसूली अभियान में व्यस्थाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है। इन तमाम खामियों का खामियाजा सीधा सरकार को भुगतना पड़ सकता है। पलेरा क्षेत्र में आम जनता त्रस्त है, और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कहा जा रहा है आम जनता की नाराजगी जग जाहिर है। तमाम आरोपों के बीच अचानक आज बिजली विभाग को लेकर यहां की स्वास्थ्य महिला कर्मचारियों का सडक़ों पर आना चर्चाओं में बना हुआ है। महिला कर्मचारी बिना किसी सूचना के ओआईसी विद्युत विभाग द्वारा आवासों के कनेक्शन काटे जाने को लेकर खफा है। उन्होंने प्रदर्शन और नारेबाजी कर यहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। बताया गया है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं अचानक इन कर्मचारियों के काम बंद कर देने से डगमगा गई हैं। बताया गया है कि ओआईसी अमित भूषण द्वारा आज अचानक महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवासों की बिजली काट दी। कनेक् शन काटे जाने से खफा महिला कर्मचारियों ने बताया कि ओआईसी से चर्चा करने पर उन्होंने अभद्रता की। इसके साथ ही बिना किसी सूचना के कनेक् शन काटे जाने से उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने काम बंद कर आज प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुये उन्होंने तहसीलदार डां अबंतिका तिवारी को ज्ञापन सौंपकर बिजली कनेक् शन जोड़े जाने और ओआईसी के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है।