धनबाद जिले में पूरी तरह से अराजकता का माहौल।

धनबाद जिले में पूरी तरह से अराजकता का माहौल।

धनबाद जिले में पूरी तरह से अराजकता का माहौल। जी हां कोयलांचल में इन दिनों पूरी तरह से अराजकता का माहौल व्याप्त है कही गोली चल रही है तो कही आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा ग्रामीणों पर हमले हो रहे हैं, कोयला चोरी,रंगदारी,और गुंडागर्दी तो एक तरफ सरकारी तंत्र भी पूरी तरह से मनमानी कर रहे हैं। फिर चाहे वह बिजली विभाग हो, स्वास्थ विभाग हो,या जिला प्रशासन। जरा ध्यान से देखिए इस युवक को दो दिन पहले तक यह अपने मां के आंखो का तारा था पिता का एक मात्र इकलौता उम्मीद था यही नहीं देश का भविष्य भी हो सकता था परंतु आज यह इस दुनिया में नहीं है जी हां राहुल उर्फ अमरदीप भगत जो की धनबाद के मनई ताड, तेली पाड़ा में रहने वाले जय प्रकाश भगत,और सोनी देवी का इकलौता बेटा था जो मात्र 20 वर्ष का एक मेधावी छात्र था उसी के कुछ दोस्तों ने उसे फोन करके लॉ कॉलेज के

पास 20 जून को बुलाया और उसके ठुड्ढी के नीचे रिवॉल्वर सटा कर गोली मर दिया बेचारा रात भर तड़पता रह सुबह किसी ने जब देखा की कुछ सांसे बाकी है तो परिजनों को फोन कर बुलाया, एंबुलेंस के द्वारा उसे snmnch हॉस्पिटल लाया जाता हैं जो कि सरकारी अस्पताल है , जहा हजारों लोग इलाज करवाने आते हैं पर संतुष्ट कोई भी नही हो पाता,वहां भी डॉक्टरों पर लापरवाही और सख्त रूप अपनाने का आरोप है जिसके वजह से राहुल की जान चली गई। अब प्रश्न यह उठता है की इतने कम उम्र के युवकों को हथियार कहां से मिल जाते है ? प्रशासन क्या कर रही है? सरकारी अस्पतालों और डॉक्टरों का इतना बुरा हाल क्यूं है? सता पक्ष और विपक्ष ये कौन सा खेल, खेल रहे हैं? प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के शहीद निर्मल महतो अस्पताल  से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *