रानीगंज बोरो दो अंतर्गत वार्ड संख्या 90 के रानीगंज म्युनिसिपल लोअर प्राइमरी विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।अभिभावकों का कहना है कि इस विद्यालय में एक ही शिक्षक है, जिसके कारण पठन-पाठन सही से नहीं होता है, शिक्षक प्रतिदिन नहीं आते हैं, जिसके कारण छात्र-छात्राएं ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और अक्सर आपस में झगड़ते रहते हैं. घायल हो जाते हैं। इनका कहना है कि यहां पर दोपहर का भोजन दिया जाता है स्कूल आकर मध्याह्न भोजन खाना ही एकमात्र उद्देश्य नहीं हो सकता अगर उनके बच्चों को स्कूल में उचित शिक्षा नहीं
मिल पाती तो क्या फायदा। उनकी मांग है कि स्कूल में तत्काल पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की जाये. दूसरी ओर, जब हमने इस स्कूल की प्रधान शिक्षक सौमित्र टुडू से बात की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि शिक्षकों की कमी है और उनके लिए अकेले मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करना, छात्रों के बीच अनुशासन बनाए रखना और अन्य आधिकारिक कार्य करना मुश्किल हो जाता है.उन्होंने कहा कि यहां छात्रों के माता-पिता भी इस मामले को समझते हैं, इसलिए अभिभावकों को उनसे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन उनकी मांग यहां शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की है। वही घटना की सुचना पाकर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा अंसारी घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों की समस्याओं को समझा और उन्हें आश्वासन दिया।