अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह हरिपुर बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण में हरिपुर पतंजलि योग समिति की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया।10 वा अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर का आरंभ वेद मंत्र उच्चारण के साथ किया गया।वही इसके पश्चात योग शिविर का आयोजन किया गया जिस दौरान खड़े होकर बैठकर तथा लेटकर आसन किया गया।
वही इस दौरान कपाल भारती,अनलोम विलोम सहित विभिन्न योगासन किया गया।योग प्रशिक्षक मनोज बर्नवाल,दिनेश पासवान,मीनारानी घोषाल,केदार बर्नवाल,प्रदीप बर्नवाल द्वारा लोगो को योगासन कराया गया तथा योगा करने से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी प्रदान किया।इस दौरान योग प्रशिक्षक मनोज बर्नवाल ने कहा के अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत सहित लगभग 200 देश योग दिवस का पालन कर रहा है।उन्होंने कहा की रोग मुक्त तथा दावा मुक्त जीवन यापन करने के लिए नित्य दिन योग करें।योग रखे निरोग इसलिए योग करे और रोज करे।