कांग्रेसी नेता सतपाल पलिया ने किया जलसत्याग्रह I

पिपरिया

कांग्रेसी नेता सतपाल पलिया ने किया जलसत्याग्रह
झिरमटा नदी पर पुल निर्माण की उठी मांग

शोभापुर के निकट ग्राम मोकलवाडी झिरमटा नदी पर पुल की मांग को लेकर ग्रामवासियों के साथ सोहागपुर विधानसभा प्रभारी पं.सतपाल पलिया नदी में तीन घंटे तक बैठ कर “जल सत्याग्रह” किया, जल सत्याग्रह की सूचना मिलते ही शोभापुर चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़ एवम सोहागपुर नायव तहसीलदार मौके पर पहुँचे, जहाँ पर पुल निर्माण की मांग को लेकर सतपाल पालिया ओर ग्रामीणों द्वारा नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, इस दौरान सतपाल पालिया का कहना था कि जल्द ही अगर पुल का निर्माण को लेकर स्वीकृति नहीं दी गई तो हम पुनः नदी में बैठकर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह के लिए तैयार रहेंगे, स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि बरसात के 4 महीने नदी के कारण झिरमटा एवम मोकलवाड़ा दोनो ग्रामों का जनजीवन बहुत संकट में होता है, बरसात के मौषम में नदी में निकासी न होने के चलते बच्चों ग्रामीणों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाता है कई बार गंभीर दुर्घटनाएं भी हो चुकी है कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है , नायव तहसीलदार झरबड़े का कहना है कि पुल निर्माण की मांग को लेकर हमें मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन मिला है, ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा वहीं स्थानीय स्तर पर भी पुल निर्माण जल्द से जल्द हो इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *