रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार को उत्तर कोरिया पहुंचे जहां कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने बेहद गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर रिसीव करने के बाद किम पुतिन के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हुए. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने प्योंगयांग के एयरपोर्ट पर पुतिन से मुलाकात की. उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी ने कहा कि
उन्होंने हाथ मिलाया और गले मिले और बाद में किम पुतिन के साथ कार में बैठकर उन्हें प्योंगयांग के कुमसुसन स्टेट गेस्ट हाउस तक ले गए. उत्तर कोरिया पूरी दुनिया से अलग-थलग रहने वाला देश है जहां पुतिन 24 सालों में पहली बार गए हैं. यहां विदेशी नेता न के बराबर देखने को मिलते हैं. ऐसे में पुतिन की कोरिया यात्रा खुद कोरिया के लिए एक बड़ा इवेंट था जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की गई थीं.