छिन्दवाड़ा के ग्राम बड़ोसा में सागौन का अवैध परिवहन करते हुए पिकअप वाहन को ग्रामवासियो ने पकड लिया गया। बता दे की रात 9:00 बजे हनुमान चौक बड़ौसा में पिकअप द्वारा 35 नग 9 बाई 8 कि 6:30 फिट लंबी सीलियां पिकअप वाहन को ग्राम वासियों द्वारा पकड़ी गई। बताते चलें की यह खेल कम से कम 2 महीने से चल रही।तो वही बड़ौसा के निकट ग्राम पानीहारी आमला तारा चकारा ग्रामों में अवैध रूप से जंगल काटकर हजारों एकड़ जमीन पर खेती किया जा रहा है।बता दें की जानकारी डिपार्टमेंट को भी है पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। वही कल रात्रि पिकअप वाहन द्वारा अवैध रूप से सागोन ले जाई जा रही थी। गौरतलब है की फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा पंचनामा बनाकर कार्रवाई की जा रही है।
Posted inMadhya Pradesh