उत्तर प्रदेश के आगरा में मिल्क चिलर प्लांट में गैस लीकेज हो गई है. गैस लीकेज के चलते आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई है. बताया जा रहा है कि मशीन ऑपरेटर गैस लीकेज के बीच प्लांट में फंसा है. सूचना मिलते ही एसीपी समेत तमाम फोर्स चिलर प्लांट पर पहुंची है.
मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को बुलाया गया है. गैस लीकेज को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. मामला निबोहरा थाना क्षेत्र का है. फतेहाबाद आगरा एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि यहां गोबिंद डेयरी है, जिसमें ओमिनो गैस लीक हुई. गैस के अत्यधिक रिसाव के कारण मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस हादसे में कोई अन्य व्यक्ति फंसा नहीं है. अब यहां सब कुछ सामान्य है.