वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया। उन्होंने निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसी के साथ विंडीज टीम ने नीदरलैंड्स का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर खो दिया था।
अजमतुल्लाह उमरजई ने ब्रेंडन किंग को सात रन के स्कोर पर आउट किया था। इसके बाद मोर्चा निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। यह टी20 विश्व कप का चौथा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था।