दुर्गापुर के सुब्बानंदन बनर्जी ने बॉडी बिल्डिंग में साउथ एशिया मे तीसरा स्थान हासिल करके दुर्गापुर का नाम रोशन किया। वह दुर्गापुर के गोपाल माठ मे रहते है इस कामयाबी से उनके आस पास के लोग काफी ख़ुश है उन्हें मोहल्ले में सभी लोग शुबो के नाम से जानते हैं। बहुत छोटी उम्र से ही उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में खुद को स्थापित करने की इच्छा के साथ 2013 में प्रशिक्षण शुरू किया, जिसके बाद उन्होंने जिला चैंपियनशिप में खेलना शुरू किया, वहां से उन्होंने कई पुरस्कार जीते और फिर 2023 में वह बॉडीबिल्डिंग खेलने के लिए विदेश चले गए, साउथ एशिया में उन्होंने देश के लिए सिल्वर जीता, फिर साउथ कोरिया वर्ल्ड चैंपियनशिप खेली और देश के लिए पांचवां स्थान हासिल किया,
इस साल 2024 में 60 किलोग्राम में साउथ एशिया में खेलते हुए उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया, उनकी इस सफलता से उनके परिवार और स्थानीय लोग बहुत खुश हैं। सुब्बानंदन बनर्जी ने कहा कि उनकी सफलता में उनके माता-पिता का अहम योगदान जरूर है, लेकिन इस अहम जगह पर उन्होंने अपनी प्रेमिका को भी अपने साथ रखा है. उन्होंने कहा कि बॉडी फील्डिंग एक कठिन खेल है, जिसमें हमें डाइटिंग करनी पड़ती है और कभी-कभी हम अकेले हो जाते हैं. इस अकेलेपन में उनकी गर्लफ्रेंड ने उनका बहुत साथ दिया है. नवंबर में विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस साल देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।