पूर्वी एशियाई देश जापान को इन दिनों ऐसी दुर्लभ बीमारी ने अपने चपेट में ले लिया है कि अगर यह किसी को यह बीमारी पकड़ लें. तो मौत पक्की है। मरीज महज 48 घंटे के भीतर दम तोड़ देता है। डॉक्टरों का कहना है कि यह रहस्यमयी बीमारी मांस खाने वाले बैक्टीरिया से फैल रही है।
कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद देश एक बार फिर एक नई बीमारी की चपेट में है।नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ इंफेक्शियस डिजीज का कहना है कि यह रहस्यमयी बीमारी पर 1999 से नजर रखा जा रहा है। इस साल 2 जून तक जापान में इस बीमारी के 977 मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि पिछले साल इसका रिकॉर्ड 940 था। इस साल यह बीमारी ज्यादा कहर बरपा रही है। एक्सपर्ट के मुताबिक, इसे स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक साइनड्रोम (एसटीएसएस) नाम दिया गया है।