नार्थ ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती वैकेंसी निकली है. जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर लें. उत्तर पूर्व रेलवे (NER) ने विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 जुलाई, 2024 शाम 5 बजे तक आधिकारिक साइट ner.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर पूर्व रेलवे के विभिन्न विभागों में कुल 1104 अपरेंटिस पदों को भरेगा.अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को 50 फीसदी नंबर के साथ निर्धारित 10वीं पास होने के साथ सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 15 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा की छूट दी जाएगी.