मई का महीना मसालों के एक्सपोर्ट के लिए अच्छा नहीं रहा है। सालाना आधार पर मसालों के निर्यात में 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने हांगकांग और सिंगापुर में एमडीएच और एवरेस्ट के शिपमेंट में एथिलीन ऑक्साइड कीटनाशक स्वीकार्य स्तर से अधिक पाया गया था। इसे ही मसालों के निर्यात में गिरावट के पीछे की बड़ी वजह माना जा रहा है।
इससे पहले मार्च और अप्रैल का महीना मसाला कंपनियों के लिए शानदार साबित हुआ था। सालाना आधार पर देखें तो मार्च के महीने में 51 प्रतिशत और अप्रैल के महीने में 12 प्रतिशत की तेजी एक्सपोर्ट्स में देखने को मिली थी। वहीं, अप्रैल के मुकाबले अगर देखें तो मसालों के एक्सपोर्ट में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, अप्रैल के महीने में कुल एक्सपोर्ट 405.62 मिलियन डॉलर का हुआ था।