हाल ही में, रवीना को एक झूठी शिकायत में उलझाने की कोशिश की गई थी, जिसे सीसीटीवी फुटेज में क्लियर किया गया था और कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. हाल ही में, पत्रकार होने का दावा करने वाला एक शख्स उस घटना को लेकर एक्स पर गलत जानकारी पोस्ट कर रहा है, जो फैक्चुअली गलत और भ्रामक है.
रवीना की वकील ने आगे कहा, “झूठी खबरों को वायरल करने का मकसद रवीना की इमेज को खराब करने की जानबूझकर की गई कोशिश लग रही है. इन झूठों को लगातार फैलाने के पीछे की मंशा जबरन वसूली और रवीना की गरिमा की कीमत पर सस्ती पॉपुलैरिटी हासिल करे की इच्छा लग रही है. हम फिलहाल इस मामलम सभी जरूरी कानूनी कदम उठा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि न्याय मिले और इस अपमानजनक अभियान को जारी रखने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.