बॉलवुड में साल 2000 के शुरुआती वर्षों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाकर फैन फॉलोइंग बनाने वाले फरदीन खान (Fardeen Khan) ने 14 साल बाद हीरामंडी से वापसी की। हीरामंडी’ में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया। फरदीन खान ने इतने लंबे टाइम के बाद वापसी करने और डिप्रेशन पर खुलकर बात की है।फरदीन ने कहा कि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप डिप्रेशन में आ जाते हैं।
आपको पॉजिटिव फीलिंग नहीं आती। चीजों के मायने नहीं समझ आते|
फरदीन ने बताया कि उनके लिए वो दिन मुश्किल भरे रहे, जब वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उन्होंने कहा, ”मैं कभी-कभी खुद को एक दायरे में बंद कर लेता हूं। मुझे एक ही जगह बैठ चीजों के बारे में सोचना अच्छा लगता है। जो लोग मुझे जानते हैं, वो कहते हैं कि मैं ओवरथिंकिंग करता हूं, लेकिन मैं की बार अकेले में सोचता हूं कि मुझे आखिर क्यों नेगिटिव फीलिंग आ रही है। एक बार कारणों का पता लग जाए, उसके बाद नॉर्मल होने में कम दुविधा महसूस होती है।