भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को अनचेंज रखा है, लेकिन कई बैंकों ने लोन पर ब्याज बढ़ाना शुरू कर दिया है. भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन के ब्याज में एक बार फिर बढ़ोतरी कि है. इसका मतलब है कि अब आपको अपने लोन पर ज्यादा ईएमआई चुकाना होगा. SBI ने आरबीआई के मौद्रिक नीति की बैठक के कुछ दिन बाद ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
भारतीय स्टेट बैंक ने 15 जून से सभी टेन्योर के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट या 0.1% का इजाफा किया है.एसबीआई के इस कदम से एमसीएलआर से जुड़े सभी तरह के लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी. इसका मतलब है कि अब आपको हर महीने पहले से ज्यादा लोन पर ईएमआई चुकाना होगा.