अमेरिका के फ्लोरिडा के ऊपर ट्रॉपिकल डिस्टर्बेंस ने अचानक से बाढ़ ला दी. फ्लैश फ्लड आया. फ्लोरिडा पूरा डूबा है. यहां पर फ्लैश फ्लड इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. फ्लोरिडा के ऊपर आया ट्रॉपिकल डिस्टर्बेंस भारत में आने वाले Western Disturbance जैसी ही प्राकृतिक प्रक्रिया है.
लेकिन यह कम होती है. इसी वजह से इतनी भयंकर बाढ़ के आने की आशंका भारत में कम रहती है.बुधवार को इतनी बारिश हुई कि फ्लोरिडा और उसके आसपास में इलाकों में भयंकर बाढ़ आ गई. कनाडा में स्टेनले कप गेम्स को रद्द कर दिया गया.
इस तरह के मौसम की शुरूआत को हरिकेन सीजन कहा जाता है. इसकी शुरूआत जून में हुई है. लेकिन इस तरह का फ्लैश फ्लड परिवर्तन का नतीजा है.