IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहने की संभावना है. उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 17 जून तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हीटवेव चलने की आशंका है. वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और असम व मेघालय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मॉनसून आने के बाद से ही देश के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है