मसालेदार नूडल्स कई लोगों के लिए पसंदीदा चीज बन गई है। देश में ही नहीं विदेश में भी लोग नूडल्स को बहुत पसंद करते हैं। इस बीच डेनमार्क के फूड अथॉरिटी ने साउथ कोरिया में बनने वाले नूडल्स पर बैन लगा दिया है। साथ ही जो लोग उस नूडल्स को खाते हैं उन्हें भी चेतावनी दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनिश फूड एडमिनिस्ट्रेशन ने हाल ही में एक बयान में कहा कि उसने निर्धारित किया है कि तीन सैम्यांग फूड्स नूडल्स प्रोडक्ट में खतरनाक रूप से कैप्साइसिन मिला होता है, ये वो कंपाउंड है जो नूडल्स को और तीखा बनाता है। बताया जा रहा है ये नूडल्स इतने तीखे होते हैं कि वे शरीर में जाते ही जहर के रूप में काम करने लगते हैं।