ग्वालियर मध्यप्रदेश
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
निशुल्क डायबिटिक नेत्र एवं मोतियाबिंद परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
कई मरीजों ने लिया लाभ
ग्वालियर में पंजाबी सेवा समिति के निशुल्क डायबिटीज, नेत्र एवं मोतियाबिंद परीक्षण शिविर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें निशुल्क डायबिटिक नेत्र एवं मोतियाबिंद परीक्षण शिविर का कई लोगों ने लाभ लिया, इस कार्यक्रम की जानकारी समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अरोरा सचिव अजय बत्रा संयुक्त अध्यक्ष सत्यपाल बत्रा एवं कोषाध्यक्ष अश्विनी जुनेजा ने दी साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश चावला (अतिरिक्त महानिदेशक चंबल जोन) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ पुरेंद्र भसीन एवं मिसेज डॉक्टर प्रियमवदा भसीन (डायरेक्टर रतन ज्योति नेत्रालय) ग्वालियर एवं समाज के उद्योगपति चरणजीत नागपाल (चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड) शिविर के संयोजक अजय सपरा एवं गजेंद्र अरोरा रहे,शिविर समाज के प्रमुख समाजसेवी श्री किशन लाल नागपाल की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती कांता नागपाल की स्मृति में नेत्र शिविर लगाया गया, परीक्षण उपरांत चयनित मरीजों का मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन (बिना टीका पद्धति द्वारा )रतन ज्योति नेत्रालय में निशुल्क किया जाएगा कार्यक्रम की संयुक्त बैठक में समिति के डॉक्टर नंदलाल जी बत्रा हरिओम नागपाल , जेंद्र पाल खुराना, तिलक राज बेरी, बलवंत जी मैदान ,महेश बत्रा ,नरेश मदान, नरेश तलुजा, नरेंद्र बत्रा, आशीष मदान सोमनाथ पुनियानी, ेवकीनंदन अरोरा , जगन्नाथ पाहवा,अशोक सुनेजा ,रवि अनेजा , मनोज जुनेजा ,दिलीप गुगनानी ,सहित मीडिया प्रभारी राजू पंडित उपस्थित थे।