Elon Musk ने रविवार को भारतीय मूल के अशोक एलुस्वामी के प्रति अपना आभार प्रकट किया. उन्होंने अशोक की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट लिखा. मस्क ने बताया कि अशोक पहले शख्स थे, जिन्हें टेस्ला ऑटोपायलट टीम के लिए नियुक्त किया गया था.
मस्क ने अशोक को Tesla की AI और ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर में सफलता की वजह बताया है. मस्क ने ये सब कुछ अशोक की एक पोस्ट को कोट करते हुए लिखा है. उन्होंने लिखा कि अशोक और हमारी बेहतरीन टीम के बिना, हम भी एक कार कंपनी होते, जो की एक ऑटोनॉमी सप्लायर खोज रहे होते, जो मौजूद ही नहीं है.