देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कर्ज मुक्त होने का ऐलान किया, तो इसका असर बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार करने के दौरान टाटा मोटर्स शेयर पर भी दिखाई दिया. इसमें 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और इसका भाव 1000 रुपये के पार निकल गया. ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर अपने निवेशकों के लिए लगातार फायदे का सौदा साबित हो रहा है और बीते चार साल में ही इसने निवेशकों के पैसे को 15 गुना कर दिया है.
टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार को सुबह 9.15 बजे पर तेजी के साथ 994.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था. अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ ही महज आधे घंटे के कारोबार के दौरान ये 1000 रुपये के पार निकल गया. सुबह 9.45 बजे पर टाटा मोटर्स का शेयर 2.31 फीसदी की बढ़त लेते हुए 1010.25 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. गौरतलब है कि ये आंकड़ा इस शेयर के ऑल टाइम हाई लेवल के बेहद करीब है.