चकाई
दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध
शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर चकाई थाना परिसर में थानाध्यक्ष सीपी यादव, बीडीओ दुर्गा शंकर , सीओ राकेश रंजन के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं।बैठक में बीडीओ दुर्गा शंकर ने पूजा समितियों के सदस्यों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की। बता दें की उन्होंने पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए। आपको बता दें की डीजे नहीं बजाने एवं सुरक्षित बिजली-लाइटिंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष श्री यादव ने सभी पूजा समितियों को लाइसेंस के लिए आवेदन देने एवं विसर्जन रूट, विसर्जन की तिथि व समय का आवेदन में स्पष्ट रूप से जिक्र करने की बात की है। गौरतलब है की पूजा के दौरान सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी।साथ ही हर चौक-चौराहे और पूजा पंडालों में दंडाधिकारी सहित पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। बता दें की बैठक में गोला दुर्गा मंदिर सहित कई जगहों पर लटके विद्युत तार की जानकारी दी गई। बताते चले की बीडीओ ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता के लटके बिजली तार को दुरुस्त करने की निर्देश दी गई है।आपको बता दें की सभी पंडालों में अग्निशमक यंत्र लगाने का भी निर्देश सीओ राकेश रंजन द्वारा दी गई है।बताते चलें की बैठक में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है की बैठक में राजीव रंजन पांडेय, कन्हैया लाल गुप्ता, रंजीत राय, शालीग्राम पांडेय,रामेश्वर यादव, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।