भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 जून को अमेरिकी टीम को T20 वर्ल्ड कप में शिकस्त देकर सुपर 8 राउंड में जगह बना ली है. लेकिन इस मुकाबले में अमेरिका की नई नवेली टीम ने भारत को जीत के लिए खूब संघर्ष करवाया. हालांकि, एक समय तो मैच अमेरिकी टीम ने रोमांचक बना दिया. वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम जब चेज कर रही थी तो कुछ ऐसा हुआ, जो अमेरिका के लिए बैकफायर कर गया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका की टीम गलती के कारण भारत को पांच पेनल्टी रन दिए गए,
जिससे मैच का रुख पूरी तरह से बदल गया. एक तरह से यही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. अमेरिका के 5 रन बतौर पेनल्टी काटे गए, जो भारत के खाते में आ गए. दरअसल, अमेरिका अपनी गेंदबाजी के दौरान 3 बार नया ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकंड से ज्यादा का समय लिया. भारतीय पारी के 15वें ओवर के बाद दोनों मैदानी अंपायरों के बीच लंबी चर्चा हुई. चूंकि अमेरिकी टीम तीन मौकों पर ओवरों के बीच 60 सेकंड की सीमा पार कर चुकी थी, इस कारण उन पांच रन की पेनल्टी लगी. टीम इंडिया को 5 पेनल्टी के रन मिले, इसके बाद टीम अमेरिका पर हावी हो गई और जीत दर्ज की.