कुवैत के मंगाफ में छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में अब तक 49 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें से भारतीयों की संख्या 40 से अधिक है जबकि घायलों की संख्या 50 बताई जा रही है. इसे कुवैत के इतिहास की सबसे भयावह बिल्डिंग फायर बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं.
ये आग प्रवासी मजदूरों की एक रिहायशी बिल्डिंग में बुधवार तड़के उस समय लगी, जब अधिकतर लोग सो रहे थे. इस बिल्डिंग में कुल 196 लोग रहते थे, जिन्हें आग लगने के बाद संभलने का मौका भी नहीं मिला. अधिकतर लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है।