वर्ल्ड बैंक की तरफ से एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत अगले तीन साल में 6.7 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
वर्ल्ड बैंक की ‘ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट’ (Global Economic Outlook Report) के अनुसार भारत में वित्त वर्ष 2023-24 में इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़कर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है. यह वर्ल्ड बैंक के जनवरी में जताए गए पिछले अनुमान से 1.9 प्रतिशत अधिक है. इसके साथ ही वर्ल्ड बैंक ने साल 2024 में ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ के 2.6 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान जताया.