बुधवार को कोयरीडीह हाईस्कूल के प्रांगण में डाक विभाग के द्वारा DCDP मेला का आयोजन किया गया, जिसमें डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं जैसे- डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, बचत खाता, बच्चियों के लिए सुकन्या खाता, DBT खाता, 0-05 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन, आधार में मोबाईल एवं e mall जोड़ना इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में देवघर के माननीय विधायक नारायण दास उपस्थित रहे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि ललन राय (मुखिया कोयरीडीह) एवं उमेश यादव (के० बासाकोला मुखिया) भी मंच पर उपस्थित थे।
तमाम मुख्य अतिथियों को डाक अधीक्षक बी० देवघर मंडल दिवाकर प्रसाद ने पुष्पगुच्छ एवं हमारे विभाग का प्रोडक्ट गंगोत्री का गंगाजल देकर सम्मानित किया। साथ ही सभा में मंच पर संदीप कुमार ऑफिस सुपरिटेंडेंट बी० देवघर प्रमण्डल, अमरेन्द्र कुमार, IPPB Branch Manager B. Deoghar, परमजीत, डाक सहायक, बी० देवघर, आदित्य कुमार, डाक सहायक देवघर कॉलेज एवं दिनेश कुमार दास, डाक अधिदर्शक सरैयाहाट लाईन मौजूद थे।अमन कुमार ब्रांच पोस्टमास्टर एवं डाक घर के सभी ग्रामीण डाकसेवक उपस्थित थे। देवघर से अरविन्द यादव की रिपोर्ट