पे एंड ग्रीवनसेस के काम मे एफिशिएंसी और एक्यूरेसी को जीरो ग्रीवनसेस पर लाना है | 

पे एंड ग्रीवनसेस के काम मे एफिशिएंसी और एक्यूरेसी को जीरो ग्रीवनसेस पर लाना है | 

“पंजाब रेजीमेंट सेंटर के करीब 20 हज़ार जवानों के पे एंड ग्रीवनसेस के काम मे एफिशिएंसी और एक्यूरेसी लाते हुए जीरो ग्रीवनसेस पर लाना है ताकि जवानों को कोई तकलीफ ना हो” ये बातें पंजाब रेजीमेंट सेंटर में रक्षा लेखा अपर महानियंत्रक श्रीमती देविका रघुवंशी ने कहीं मौका था रामगढ़ के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में वेतन लेखा कार्यालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन का। वीओ – रक्षा लेखा अपर महानियंत्रक (Controller General Of Defence Acctt)श्रीमती देविका रघुवंशी ने रामगढ़ में वेतन लेखा कार्यालय पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कियाइस दौरान पंजाब रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर संजय चंद्र कण्डपाल के साथ लेखा विभाग के दर्जनों।पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती रघुवंशी ने बताया कि रक्षा लेखा विभाग सन 1750 से अस्तित्व में है यह भारत सरकार के प्राचीनतम विभागों में से एक है।आगे उन्होंने बताया कि उनका विभाग अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए सशस्त्र बलों को कुशल सही और त्वरित लेखांकन भुगतान आंतरिक लेखा परीक्षा और वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।इस नवनिर्मित भवन के निर्माण में 3.4 करोड रुपए लगे हैं उद्घाटन के मौके पर रक्षा लेखा अपर महानियंत्रक ने बताया कि हमारे 20 हज़ार के करीब जो जवान पंजाब रेजीमेंट सेंटर में है उनका हम पे और अलाउंस देखते हैं, चुकी यह सभी काम लोग बैरक में रहकर करते थे अब उनका नया बिल्डिंग होगा इससे लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी जिससे उनके काम में एफिशिएंसी और एक्यूरेसी आएगी हमारा यह लक्ष्य है इसको जीरो ग्रीवनसेस पर लाना है कि जवानों को कोई भी दिक्कत ना हो।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *