WWDC 2024 के शुरू होने के साथ ही Apple के CEO टिम कुक को भारत के 22 वर्ष के छात्र डेवलपर अक्षत श्रीवास्तव से मिलने का अवसर मिला। इसके बाद कुक ने एक छोटा सा क्लिप अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। जिसमें एपल के स्विफ्ट चैलेंज को जीतने वाले स्टूडेंट्स दिखाई देते हैं।
टिम कुक ने जो क्लिप एक्स हैंडल पर शेयर की । उसमें उन सभी स्टूडेंट्स को दिखाया गया है। जिन्होंने एपल के स्विफ्ट चैलेंज को जीता है। वीडियो क्लिप के साथ टिम कुक ने लिखा WWDC24 की शुरुआत सबसे बेहतरीन तरीके से की गई हमारे स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज जीतने वाले छात्र डेवलपर्स से मुलाकात।
टिम कुक ने अक्षत और भारत के अन्य डेवलपर्स के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा की मैं जब पिछले साल भारत आया था, तो मैंने बहुत से डेवलपर्स से मुलाकात की थी। मैंने देखा कि टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन को आसान बनाने का काम कर रही है।
इस सप्ताह अक्षत से मिलना और यह देखना भी उतना ही अद्भुत रहा कि कैसे उन्होंने अगली पीढ़ी के साथ क्लासिक गेम के प्रति अपने प्यार को साझा करने का एक नया तरीका बनाया है। श्रीवास्तव वर्तमान में गोवा में बिट्स पिलानी के बिरला कॉलेज में पढ़ रहे हैं, अपने अभिनव ऐप, माइंडबड के लिए Apple के स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के प्रतिष्ठित विजेताओं में इन्हें चुना गया है।