देश के कई हिस्सों में अब मौसम का मिजाज बदल रहा है। हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत अब भी गर्मी से बेहाल है। मौसम विभाग का कहना है कि कम से कम चार या पांच दिन अभी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत को गर्मी से जूझना पड़ेगा।
वहीं देश के कई इलाकों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे के अंदर ही दक्षिण पश्चिम मॉनसून दक्षिण गुजरात पहुंच जाएगा। इसके बाद गुजरात के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की सी मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।