ब्रज भूमि मथुरा में आने वाले यात्रियों एवं स्थानीय लोगों के हित में उनकी सुविधा के लिए चलने वाली मथुरा वृन्दावन रेल बस के सुधार के लिए रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य व भाजपा जिला मंत्री कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी द्वारा रखे गए रेल बस की सुविधाओं में सुधार व विस्तार के प्रस्ताव एवं सुझावों को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने 320 HP इंजन के साथ लगभग 4 करोड़ की लागत से एक नई इंटरसिटी रेल बस तैयार की है जिसका आज दिनांक 18 सितम्बर को मथुरा से वृन्दावन तक चलाकर ट्रायल किया गया। वही ट्रायल के दौरान नई इंटरसिटी मथुरा वृन्दावन रेल बस का निरीक्षण करते हुए ZRUCC सदस्य कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी जी की परिकल्पना के अनुसार रेलवे यात्रियों के लिए व्यापक सुविधाएं प्रदान करने उद्देश्य से इस रेल बस में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का चित्रण करते हुए सौदर्यी व आकर्षित बनाया गया है, जिसमें कि बैठने के लिए आरामदायक स्पेस के साथ 44 सीट, मोबाइल चार्जिंग पोइंट एवं सामान रखने व पानी की बोतल रखने के लिए अलग से स्पेस और खड़े होकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए के लिए 35 स्टेंड हेंडल की सुविधा, सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.बी. कैमरे की सुविधा, अच्छे साउंड सिस्टम के साथ भगवान श्रीकृष्ण के सुन्दर भजन, यात्रियों को दिशा निर्देशित करने के लिए माईक सिस्टम, एल.ई.डी. लाईटिंग व पंखे के साथ इस नई रेल बस को डिजिटल तैयार किया गया है। बता दे की इस नई रेल बस से मथुरा वृन्दावन में धार्मिक पर्यटन को बृहद रुप से भढावा मिलेगा और यात्रियों के लिए यात्रा और अधिक आरामदायक होगी, जल्द ही यह मथुरा वृन्दावन रेल बस दोनों शहरों के लिए सेवा प्रदान करेगी।
Posted inuttarpradesh