हर साल 1 मार्च को यूनियन बजट पेश होता है। लेकिन, जिस साल लोकसभा चुनाव होते हैं उस साल मार्च में अंतरिम बजट और नई सरकार के गठन के बाद यूनियन बजट पेश होता है। इस साल भी लोकसभा चुनाव थे। चुनावी नतीजों में एनडीए को बहुमत मिली है और देश में एनडीए की सरकार बनी है।
रविवार को लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली थी और सोमवार को उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला। नई सरकार के गठन के बाद आम जनता से लेकर बिजनेसमैन तक का ध्यान यूनियन बजट पर है।
उम्मीद है कि जुलाई के पहले हफ्ते में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश करेगी। यूनियन बजट में सरकार कई सेक्टर के विकास पर ध्यान रखेगी। इस साल मार्च में पेश हुई अंतरिम बजट में भी निर्मला सीतारमण ने कहा था कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है।