शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के पहले 3 जून को ताबड़तोड़ तेजी आई थी और फिर जब 4 जून को चुनावी नतीजे घोषित किए गए, तो मार्केट भरभराकर टूट गया था. शेयर मार्केट में इस उतार-चढ़ाव को कांग्रेस ने बीते दिनों सबसे बड़ा स्कैम करार दिया था और JPC जांच की मांग की थी, वहीं अब जबकि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हो चुका है, तो फिर ये मुद्दा उठा है. दरअसल, टीएमसी नेता साकेत गोखले ने इस संबंध में मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास शिकायत दर्ज कराते हुए जांच की मांग की है.
TMC से राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट कर ये जानकारी शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘मैंने शेयर बाजार में हेर-फेर के संबंध में सेबी के पास दूसरी नई शिकायत दर्ज की है, जिसमें विशेष रूप से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोगो से चुनाव परिणामों के संकेत देते हुए शेयरों में निवेश करने के लिए कहा गया था, ऐसे बयानों की जांच की मांग की गई है.