पाकिस्तान से भागकर अपने बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही हैं. अब सीमा हैदर के सामने एक साथ डबल परेशानी आ गई है. एक तरफ पाकिस्तान की चाइल्ड राइट्स बॉडी ने सीमा हैदर के बच्चों को वापस पाकिस्तान बुलाने की मांग की है.
वहीं उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक ने नेपाल की पुलिस और नेपाल की मिनिस्ट्री से सीमा हैदर के खिलाफ शिकायत की है. सीमा हैदर के बच्चों को पाकिस्तान बुलाने की डिमांड : पाकिस्तान में बच्चों के अधिकार से जुड़ी संस्था NCRC ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है जिसमें अपील करते हुए कहा गया है कि सीमा हैदर के चारों बच्चों की पाकिस्तान में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराई जाए.