गूगल के पॉपुलर डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म जीपे यानी गूगल पे का इस्तेमाल भारत ही नहीं, देश के बाहर भी किया जाता है। इसी कड़ी में गूगल पे का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, कंपनी ने जीपे ऐप को बंद कर दिया है। गूगल ने अपने ग्राहकों के लिए जीपे ऐप बंद करने का फैसला
पहले ही ले लिया था। हालांकि, यह फैसला केवल यूएस में रहने वाले यूजर्स के लिए लिया गया है। अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए गूगल पे ऐप को 4 जून 2024 से ही बंद कर दिया गया है। यानी गूगल पे ऐप को अमेरिका में रहने वाले लोग न ही प्ले स्टोर पर खोज पा रहे हैं न ही इसका इस्तेमाल पहले से इंस्टॉल ऐप के साथ किया जा रहा है।