भारतीय शेयर बाजार आज यानी 10 जून को नए शिखर पर पहुंच गया है. लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार उछाल लगाई है. बीते दिन यानी रविवार को तीसरी बार नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके अगले दिन बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 385.68 अंक की शानदार उछाल के साथ 77,079.04 पर है और एनएसई निफ्टी 121.75अंक चढ़कर 23,411.90 के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया है. यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 77000 के लेवल के पार पहुंचा है.