
राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री पद की शपथ ली है. शिवराज सिंह चौहान 6 बार विधायक, 6 बार सांसद और 4 बार सीएम रह चुके हैं. वर्तमान में शिवराज सिंह चौहान बुदनी विधानसभा से विधायक हैं, जबकि उन्होंने विदिशा संसदीय सीट से जीत दर्ज भी की है.