नितिन गडकरी ने ली शपथ

नितिन गडकरी ने ली शपथ

मोदी सरकार 3.0 में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंत्री पद की शपथ ली. गडकरी 2014 और 2019 में भी मोदी सरकार में मंत्री थे. इस बार गडकरी को लगातार तीसरी बार मंत्री बनाया गया है. सड़क एवं परिवहन के क्षेत्र में मंत्री रहते गडकरी ने उल्‍लेखनीय कार्य किया है. पिछले 10 सालों में इस क्षेत्र के काम को लोगों ने पसंद किया है और गडकरी पिछली मोदी सरकार में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों में से एक हैं. यही कारण है कि पीएम मोदी ने एक बार फिर गडकरी पर विश्‍वास जताया है. नितिन गडकरी महाराष्‍ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद में पहुंचे हैं. गडकरी ने पहले राज्य स्तर और फिर केंद्र में सड़क परिवहन मंत्रालय में अपने काम को इतनी कुशलता से किया कि लोगों के बीच वह ‘‘हाईवे मैन ऑफ इंडिया” एवं ‘रोडकरी’ के नाम से मशहूर हुए.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *